SSC Junior Engineer Vacancy 2025

 

SSC Junior Engineer Vacancy 2025 : जानिए योग्यता, एग्जाम डेट और फॉर्म कैसे भरें

जो अभ्यर्थी एसएससी की भरतीओं की तैयारी काफी लम्बे समय से कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी आ गयी हैं एसएससी ने जूनियर इंजीनियर के पदों को भरने के लिए SSC Junior Engineer Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जारी कर दिया है आवेदन फॉर्म को 30.06.2025 से लेकर 21.07.2025 तक भरा जा सकता है | शैक्षिक योग्यता, वेतन, आयु सीमा की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी

WWW.SARKARIBHARTIGOV.COM

Staff Selection Commission JE Recruitment 2025

Staff Selection Commission JE Recruitment 2025: हर साल एसएससी एग्जाम की तयारी लाखों विद्यार्थी करते हैं | जिनमे काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थिओं को सरकारी नौकरी प्राप्त भी होती है | यदि आप भी सरकारी नौकरी SSC JE Recruitment 2025 की तैयारी कर रहे है तो एसएससी एक के बाद एक काफी भरतीओं के नोटिफिकेशन जारी कर रही है जिसमे CGL, CHSL, MTS, के बाद Junior Engineer का नोटिफिकेशन जारी हो गया है |

30 जून 2025 से एसएससी जूनियर इंजीनियर 2025 वेकन्सी के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं | इस भर्ती की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक ही आवेदनकर्ता अप्लाई कर सकते हैं और आवेदन फॉर्म की फीस सब्मिट करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2025 है जब तक आवेदन करता एप्लीकेशन फीस सब्मिट नहीं करते तब तक फाइनल सब्मिट नहीं माना जायेगा

SSC JE Branch Wise Notification 2025: कहाँ मिलेगी भर्ती, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा (As On 01.01.2026)

एसएससी जूनियर इंजीनियर (JE) ब्रांच वाइज नोटिफिकेशन 2025 के द्वारा भारत सरकार के अलग-अलग विभाग और संगठन के 1340 पदों पर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के पदों को भरा जायेगा | नीचे हम आपको बताने वाले हैं की कौन सी भर्ती किस विभाग के लिए होगी |

Important Dates:

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 30.06.2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21.07.2025

आयु सीमा, वेतन, आवेदन शुल्क
  • आयुसीमा: एसएससी JE की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 से लेकर 32 अलग अलग पद के अनुसार मांगी गयी है |
  • वेतन: JE ग्रुप बी के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 35400-112400/- रुपये तक प्रति माह वेतन आवंटित किया जायेगा |
  • आवेदन शुल्क: UR/OBC/EWS के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा है वहीँ SC/ST/PH/ और महिला अभ्यर्थिओं के लिए कोई शुल्क है |

Important Link:

Official Website: Click Here

Official Notification: Click Here

Comments

Popular posts from this blog

Indian Bank Careers 2025

RITES Govt Jobs In Rajasthan 2025

BOB 10th Pass Govt Bank Jobs 2025 On Contract Basis